फतेह लाइव, रिपोर्टर.

आजादनगर थाना अंतर्गत बगान शाही निवासी 22 वर्षीय एक युवती को शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने और सोशल मीडिया में आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने वाले कथित प्रेमी आर्यन राज को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी आर्यन को गुरुवार को जेल भेज दिया।

इधर, पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवाने के बाद उसे कोर्ट में प्रस्तुत किया, जहां पीड़िता का बयान दर्ज कराया गया है। इधर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि डिमना में एक निजी कंपनी में काम करने के दौरान उसकी मुलाकात आर्यन से हुई थी। इस दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी।

आर्यन ने शादी का झांसा देते हुए कई बार यौन शोषण किया। कुछ दिनों से दोनों के बीच के बीच विवाद बढ़ता गया। दोनों के बीच बातचीत भी बंद हो गई। इसी बात को लेकर आर्यन ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो वायरल कर दिया।

मामले को लेकर थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि पीड़िता द्वारा आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने की शिकायत की गई थी, जिसके बाद कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के मोबाइल को भी जब्त किया है, जिससे वीडियो वायरल किया गया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version