फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

रिफ्लेक्शन नेटवर्क इवेंट्स द्वारा आयोजित नेशनल प्राइड मोमेंट का भव्य कार्यक्रम गोलमुरी स्थित एक होटल में संपन्न हुआ. कार्यक्रम में मुख्य रूप से बॉलीवुड अभिनेत्री पूनम ढिल्लन उपस्थित रही.
सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई, जिसमें मुख्य रूप से पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू, वरिष्ठ भाजपा नेता भरत सिंह, समाजसेवी सिराज खान, हरि सिंह राजपूत कार्यक्रम की आयोजक आशा सिंह, आरफीन अशरफ, सत्यजीत सिंह राजपूत शामिल हुए.

दीप प्रज्वलित के बाद देश भक्ति गीतों का दौर चला. साथ ही भांगड़ा, कथक नृत्य, गतका एवं कई सांस्कृतिक कलाओं का प्रदर्शन किया गया.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से कांग्रेस के वरिष्ट नेता धनबाद से आए रणविजय सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. रणविजय सिंह ने आयोजकों को नेशनल प्राइड मोमेंट कार्यक्रम की सराहना की एवं आयोजकों को अपनी शुभकामनाएं दी.

कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेत्री पूनम ढिल्लन उपस्थित रही. सभी अतिथियों को अंगवस्त्र सह स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. साथ ही पूनम ढिल्लन ने शाहिद परिवार से आए उनके परिवार जनों, पूर्व सैनिक परिषद के सदस्यों एवं विभिन्न क्षेत्रों में अपना उत्कृष्ट देने वाले कई लोगों को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.

कार्यक्रम की आयोजक रिफ्लेक्शन नेटवर्क इवेंट्स की आशा सिंह ने बताया कि गणतंत्र दिवस से पूर्व यह कार्यक्रम आयोजित किया गया ताकि अपने अपने कार्य क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मान देकर उन्हें गर्वानित किया जाए एवं उनसे प्रेरणा ले बाकी लोग भी आगे आए, इसलिए शहीद परिवारों एवं पूर्व सैनिक परिषद के सदस्यों को ये सम्मान दिया गया.

कार्यक्रम का संचालन सत्यजीत सिंह राजपूत ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से रिफ्लेक्शन नेटवर्क इवेंट्स की आशा सिंह, आरफीन अशरफ, शिवानी ओझा, बसंत दास, आकांक्षा वर्मा, सुबोध गोराई, जगजीत सिंह आदि का सहयोग रहा.

Share.
© 2026 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version