फतेह लाइव, रिपोर्टर.

कदमा थाना क्षेत्र के रहने वाले आजसू नेता मुन्ना सिंह ने आदिवासी महिला शुभा सरदार और उसकी बेटी की लाठी से बेरहमी से पिटाई कर दी. घटना के बाद मामला थाने तक पहुंचा हुआ है, लेकिन उंची पैरवी के कारण आरोपी के खिलाफ समाचार लिखे जाने तक किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई है. पुलसि का कहना है कि अभी मामले की जांच चल रही है.

यह भी पढ़े : Jamshedpur ट्रैफिक कॉलोनी वीणा बॉयज क्लब श्री श्री सार्वजनिक गणेश पूजा की आरती में पहुंचे जिला परिषद पूर्णिमा मल्लिक और समाजसेवी मानिक, देखें – Video

घटना का वीडियो खोल रहा है पोल

घटना का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में आजसू नेता मुन्ना सिंह कैसे महिला और उसकी बेटी की पिटाई कर रहा है उसे साफ देखा जा रहा है.

पहले बेटी को पीटा

मारपीट की घटना में सबसे पहले मुन्ना सिंह ने महिला की 13 साल की बेटी को जोरदार तरीके से एक थप्पड़ लगा दिया. घटना में बेटी जमीन पर गिर गई थी. बाद में पता चला कि घटना के बाद उसके एक कान से सुनाई नहीं दे रहा है.

मां बचाने आई तो लाठी से पीटा

घटना के समय जब मां दौड़कर बचाने के लिए आई तब मुन्ना सिंह अपने घर में घुस गया और लाठी लेकर आया. इसके बाद महिला पर चला दिया. घटना में महिला की बेरहमी से पिटाई की गई है. इस बीच कई लोग दौड़कर बीच-बचाव में पहुंचे थे तब जाकर मामला शांत हुआ था.

आखिर आजसू नेता ने क्या कहा

घटना के बारे में जब आजसू नेता मुन्ना सिंह से संपर्क किया गया तब उन्होंने घटना को साफ सिरे से ही नकार दिया और कहा कि इस तरह की घटना नहीं घटी है. मारपीट का जो आरोप लगा है वह सरासर बेबुनियाद है. अब देखना है कि पुलिस मामले में कार्रवाई करती है या रफा-दफा करेगी.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version