फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के आजादनगर थाना क्षेत्र के रहने वाली एक युवती 19 वर्षीय के साथ शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का मामला सामने आया है. युवती ने आजादनगर थाना में ओल्ड पुरुलिया रोड स्थित ज़ाकिर नगर क्रॉस रोड नंबर 4 में रहने वाले मो. तौसिफ पर यह आरोप लगाते हुए थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है.
उसके माता-पिता पर भी केस किया है. युवती ने शिकायत में बताया है कि शादी का झांसा देकर आजादनगर स्थित एक होटल में उसके साथ गलत किया गया. अब युवक शादी से इनकार कर रहा है. आजादनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.