फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र के हरहरगुट्टू का रहने वाला अनंत कुमार के साथ करीब 15 लोगों ने बागबेड़ा के ही सीपी टोला में घेरकर मारपीट की. इस बीच गले से सोने की चेन और रुपये की छिनतई कर लेने का भी आरोप लगाया गया है. घटना 15 मई शाम की है.
इन्हें बनाया गया है आरोपी
घटना में गणेश पात्रो, तुषार बहादुर, प्रदीप मुंडा, बागबेड़ा गुल्टू झोपड़ी काली मंदिर का सागर सिंह, सीपी टोला का विमल वर्मा के अलावा अन्य 10 लोगों को आरोपी बनाया गया है.
जान मारने की नीयत से मारपीट
मामले में बागबेड़ा जेपी रोड हरहरगुट्टू के रहने वाले अनंत का कहना है कि उनपर जान मारने की नीयत से मारपीट की गई है. उनका कहना है कि आरोपियों को वे पहले से ही जानते हैं और पहले से ही विवाद चल रहा है. मामला थाने तक पहुंचने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की है.