विधायक निधि से निर्मित चार सड़कों का झामुमो विधायक ने किया उदघाटन
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर से पोटका के विधायक संजीव सरदार ने जमशेदपुर प्रखंड क्षेत्र में चार योजनाओं का शिलान्यास शनिवार को विधिवत रूप से किया. यह सभी योजना विधायक निधि का है, जिसमें मुख्य रूप से बागबेड़ा पंचायत कॉलोनी के कुंवार सिंह मैदान का सौदर्यीकरण, पश्चिमी किताडीह पंचायत के मुन्ना शर्मा के घर से दीपक चौधरी के घर तक सड़क निर्माण, बाबा कुटी बस्ती के शंकर सिंह के घर से भोला के घर तक पथ निर्माण तथा बागबेड़ा पंचायत कॉलोनी एक नंबर रोड श्रीकृष्ण पब्लिक स्कूल के पीछे नाली निर्माण शामिल है.
शिलान्यास के मौके पर विधायक संजीव सरदार ने कहा कि जनहित को देखते हुये लोगों की मांग पर यह योजना दिया गया है. उन्होंने कहा कि जमशेदपुर प्रखंड क्षेत्र के विकास को लेकर हमेशा गंभीर रहे हैं. बागबेड़ा-कीताडीह क्षेत्र में अनेक काम किये हैं और आगे भी करते रहेंगे. झारखंड सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की किरण पहुंचाने के लिये काम कर रही है. सभी से अपील है कि वह घरों से निकले और सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिये आगे आयें.
योजनाओं की जानकारी पंचायत-प्रखंड कार्यालय या उनके कार्यालय तथा पार्टी कार्यकर्ताओं से मिल जायेगी. मंईयां सम्मान योजना के तहत 18 से 50 साल के महिलाओं को प्रतिमाह एक-एक हजार रुपया दिया जा रहा है. वर्तमान मे 18 साल से महिलाओं की आवेदन लिया जा रहा है, वह पंचायत प्रज्ञाकेंद्र मे अपना आवेदन कर सकती है.
शिलान्यास के मौके पर मुख्य रूप से झामुमो प्रखंड अध्यक्ष बहादुर किस्कु, पूर्व जिप सदस्य किशोर यादव, सुनील गुप्ता, ध्रमेंद्र चौहान, बुधराम टोप्पो, गुड़िया देवी, शिवानी सिंह, विजय राम, फुदु माखे, मोसो माखे, द्रोपदी मुंडा, अनीमा मिंज, लक्ष्मी बोदरा, संतोष राम, राहुल प्रजापति, राजू ठाकुर आदि उपस्थित थे.