फतेह लाइव, रिपोर्टर।

सिख संसद शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का लगातार तीसरी बार अध्यक्ष बनने पर अधिवक्ता सरदार हरजिंदर सिंह जी धामी को राष्ट्रीय सनातन सिख सभा के संयोजक अधिवक्ता सरदार कुलविंदर सिंह ने बधाई दी है।
कुलविंदर सिंह ने दूरभाष पर उनके साथ संपर्क किया और उनकी पूरी टीम विशेष कर महासचिव सरदार राजेंद्र सिंह जी मेहता को भी बधाई दी।

कुलविंदर सिंह के अनुसार उन्हें उम्मीद है कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी में पंजाब से बाहर के 15 सदस्य मनोनीत किए जाते हैं, वे झारखंड और बिहार से भी एक-एक सदस्य को मनोनयन करेंगे और इस संसद को राष्ट्रीय स्वरूप प्रदान करेंगे।

कुलविंदर सिंह ने शिरोमणि अकाली दल के प्रधान एवं पूर्व मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल के प्रति आभार बताते हुए कहा कि उनके सफल नेतृत्व में सिखों के संवैधानिक अधिकार दिलाने के लिए और ज्यादा मेहनत सरदार धामी जी करेंगे।

बुधवार को प्रधान पद के लिए हुए चुनाव में अधिवक्ता हरजिंदर सिंह धामी को 118 और उनके प्रतिद्वंदी बलवीर सिंह घुनास को मात्र 17 मत ही प्राप्त हुए।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version