फतेह लाइव, रिपोर्टर

रविवार को MGM के तुरियाबेड़ा में सिंहभूम जनजाति मूलवासी रैयत कल्याण परिषद की एक बैठक गोपाल मुर्मू  की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक मुख्य रूप से मलिकाना हक एवं टाटा लिज एग्रीमेंट पर चर्चा हुई. आज भी टाटा विस्थापित रैयती जमीन की सुरक्षा वापसी तथा बलपूर्वक अधिग्रहित जमीन की क्षतिपूर्ति एवं विस्थापन प्रमाण पत्र व न्याय के लिए राष्ट्रपति तक न्याय की गुहार लगा चुके हैं, परन्तु न्याय नहीं मिला. आज मलिकाना हक और लिज नवीकरण की बात हो रही जबकि मलिकाना हक और लिज नवीकरण के पहले मूल रैयतों को हक मिले.

इसे भी पढ़ें : Giridih : 38वें ईस्ट जोनल यूथ फेस्टिवल में गिरिडीह कॉलेज ने किया शानदार प्रदर्शन

टाटा विस्थापित जल्द एक प्रतिनिधिमंडल जिला प्रशासन एवं मुख्यमंत्री से पुनः पत्राचार कर मलिकाना हक एवं लिज नवीकरण के पहले खुटकाटी रैयतों को न्याय मिले. इस बैठक में प्रहलाद गोप, कन्हाय सिंह (ग्राम प्रधान), सुनील सुनील हेम्बरम, गणेश गोप, गोपी बोदरा, रेमो लामाय दिनेश गोप, संजय हेम्बरम, पहाड़ सिंह, उतम प्रधान, आदि उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version