• महोत्सव के आयोजन के लिए बैठक में चर्चा, सामूहिक पाठ और संकीर्तन की तैयारियां पूरी

फतेह लाइव, रिपोर्टर

श्री श्याम भक्त मंडल, भालूबासा द्वारा आगामी 11 मई, रविवार को आयोजित होने वाले भव्य श्याम महोत्सव की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक हरिजन स्कूल मैदान में संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष मुरारी अग्रवाल ने की. उन्होंने बताया कि महोत्सव का शुभारंभ सुबह 8 बजे श्याम अखंड ज्योति पाठ से होगा, जिसमें 501 महिलाएं सामूहिक रूप से भाग लेंगी. इसके बाद, रात्रि 8:30 बजे से भजनों की अमृतवर्षा (संकीर्तन) का आयोजन किया जाएगा. पवन अग्रवाल, मंडल के संयोजक ने कहा कि इस महोत्सव को सामूहिक प्रयास से ऐतिहासिक रूप दिया जाएगा, और सामूहिक पाठ हेतु 501 महिलाओं का पंजीकरण पहले ही पूरा हो चुका है.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : विश्व रेड क्रॉस दिवस पर रक्तदान महायज्ञ का आयोजन, 741 रक्तदाताओं ने दिया जीवनदान

महिलाओं की जिम्मेदारी में होगी सामूहिक पाठ की सफलता

कार्यक्रम के लिए 10,000 वर्गफुट में विशाल पंडाल का निर्माण किया जा रहा है, जिसे नयनाभिराम बल्बों से सजाया जाएगा. बाबा श्याम का भव्य दरबार भी सजाया जाएगा, जिसमें कच्चे और विदेशी फूलों से आकर्षक श्रृंगार किया जाएगा. महिला शाखा अध्यक्ष रिंकू अग्रवाल और सचिव उषा गुप्ता इस सामूहिक पाठ की पूरी जिम्मेदारी संभाल रही हैं. बैठक में महावीर अग्रवाल, अरुण अग्रवाल, बजरंग केवलका सहित कई गणमान्य सदस्य उपस्थित थे. बैठक का समापन ‘बाबा श्याम के जयकारों‘ के साथ हुआ.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version