फतेह लाइव, रिपोर्टर.
सिदगोड़ा में नानक पेड़ सेवादल की 30वीं वर्षगांठ पर नई कमेटी गठित की गई एवं कई कार्यक्रमों की घोषणा की गई.
नई कमेटी पर एक नजर
संरक्षक – भारत सिंह
चेयरमैन – अचिंतम गुप्ता
प्रधान – कुलबीर सिंह
सह प्रधान – सुरेंद्र सिंह, सुखपाल सिंह, विनय सिंह, धर्मेश तिवारी.
जनरल सेक्रेट्री – पुष्पेंद्र सिंह, पुरुषोत्तम मिश्रा.
सेक्रेट्री – देवनाथ प्रसाद, गुरुदेव सिंह.
कैशियर – रोशन लाल मारवाह
होने वाले कार्यक्रम पर डालें एक नजर
तारीख– 09/11/2025 ( रविवार ) दोपहर 02:00 बजे ड्राइंग प्रतियोगिता।
तारीख– 15/11/2025 ( शनिवार ) दोपहर 02: 30 बजे देश भक्ति गान एवं फैंसी ड्रेस बच्चों का।
तारीख– 16/11/2025 ( रविवार ) दोपहर 02:00 बजे शब्द कीर्तन ( भाई मनप्रीत सिंह जी के द्वारा ),और 03:00 बजे पुरस्कार वितरण।
सभी प्रतियोगिता निः शुल्क होगी. विशेष जानकारी के लिए दिए गए नंबरों पर संपर्क करें। (9771041477)-(6205136542)
