जमशेदपुर।
बिरसा स्पोर्टिंग क्लब की ओर से गुरुवार को पुराना सीतारामडेरा में हो भाषा लिपि वारंगक्षिति लिपि के जनक ओत गुरु कॉल लाको बोदरा को याद किया गया. इस दौरान उनकी 37वीं पुण्यतिथि पर लाको बोदरा की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये. साथ ही उनके आदर्शों पर चलने एवं हो विकास पर जोर देने का संकल्प लिया गया. कार्यक्रम में क्लब के उपेन्द्र बानरा , सोनू हेम्ब्रोम, सूरा बिरुली, रवि सवैया, राकेश उरांव, शम्भू मुखी, संगीता सामद, निकिता बिरुली, लाल मोहन जामुदा, मनोज मेलगांड़ी, जोलेश मुखी, सुमंत मुखी, धीरज मुखी, प्रीतम मुखी, चीकु मुखी, देव मुखी, सरजोम मुंडारी, अनिल बोदरा, संजू बिरुआ आदि सदस्य उपस्थित थे.