• घटना के खुलासे के लिए सिटी एसपी ने एलआईसी कार्यालय का लिया जायजा, संदिग्धों से पूछताछ जारी

फतेह लाइव, रिपोर्टर

   

बिष्टुपुर स्थित हिंदुस्तान बिल्डिंग में स्थित एलआईसी कार्यालय की दूसरी और तीसरी मंजिल पर रखे दो लाकरों से 55 लाख रुपये की चोरी का मामला पुलिस के लिए चुनौती बन गया है. इस घटना के खुलासे के लिए सिटी एसपी कुमार शिवाशीष गुरुवार दोपहर एलआईसी कार्यालय पहुंचे और पूरी घटना का जायजा लिया. एसपी ने कार्यालय के अंदर जाकर यह निरीक्षण किया कि चोर लाकर तक कैसे पहुंचे, कार्यालय में घुसने के रास्ते कहां-कहां से थे और सीसीटीवी कैमरे कहां लगे थे. उन्होंने कार्यालय के बाहर लगे सभी कैमरों की फुटेज भी जांची, ताकि सुराग मिल सके.

इसे भी पढ़ें Giridih : रामनवमी के अवसर पर विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए बैठक आयोजित

सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि चोरों ने लाकर का ताला नहीं तोड़ा, जो जांच का एक महत्वपूर्ण पहलू है. पुलिस यह जांच रही है कि चोर किस तरह से लाकर में रखे 55 लाख रुपये चुराकर ले गए. उन्होंने कहा कि एलआईसी कर्मचारियों समेत कई लोगों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस को अब तक इस मामले में कोई ठोस सबूत नहीं मिला है, लेकिन कुछ संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है. जानकारी के अनुसार, चोरी के समय कार्यालय में तीन दिन का कैश रखा हुआ था, जिसे बैंक बंद होने के कारण जमा नहीं कराया जा सका था.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version