जमशेदपुर।

बर्मामाइंस के ईस्ट प्लांट बस्ती में पिछले दिनों बारिश का पानी लोगों के घरों में घुस गया था. इससे घरों एवं बिजली घर में काफी नुकसान हुआ था. भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुलवंत सिंह बंटी एवं सतवीर सिंह सोमू ने मौके पर पहुंचकर बस्ती वासियों से बात की थी और टाटा स्टील यूआईएसएल (पहले जुस्को) के अधिकारी धनंजय मिश्रा से नाले की सफाई करने का अनुरोध किया था. उसी के तहत शुक्रवार को कैप्टन धनंजय मिश्रा ने ईस्ट प्लांट बस्ती में आकर सभी नालों एवं बारिश के पानी के कारण मेन रोड की सड़क का कटाव को रोकने एवं नाले का पानी घरों में ना घुसे, इस की पहल की.

बस्तीवासियों को कैप्टन धनंजय मिश्रा ने भी सभी समस्याओं से निजात दिलाने की बात कही और कहा कि हम जल्द साकची बर्मामाइंस मुख्य सड़क के कटाव को रोकेंगे, जिससे बड़ी दुर्घटना ना हो. कटाव को रोकने के लिए कुलवंत सिंह बंटी ने सड़क किनारे पैदल चलने के लिए फेवर ब्लॉक लगाने की मांग की, जिससे मिट्टी का कटाव रुक सके एवं नाले की सफाई जल्द करने को कहा. कैप्टन धनंजय मिश्रा ने बारिश के पहले सफाई करने की बात कही. इसमें बस्ती के बुक्कन सिंह, जयनंदन, अरविंद यादव, सीमा देवी, वैजन्ती देवी, राजेन्द्र सिंह लाली आदि लोग मौजूद थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version