वक्फ (संशोधन) अधिनियम के महत्व पर हुई चर्चा, प्रदेश प्रवक्ता अजय साह मुख्य वक्ता के रूप में हुए शामिल
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
भाजपा जमशेदपुर महानगर अल्पसंख्यक मोर्चा के तत्वावधान में मंगलवार को गोलमुरी के खालसा क्लब में वक्फ सुधार जन जागरण अभियान के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अजय साह शामिल हुए. इस दौरान भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा समेत कई वरीय नेताओं एवं अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के साथ कार्यकर्ताओं ने प्रमुखता से भाग लिया। कार्यशाला में वक्फ (संशोधन) अधिनियम, 2025 के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला गया.
कार्यशाला को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रवक्ता अजय साह ने सरल शब्दों में अधिनियम के लाभों को समझाते हुए कहा कि वक्फ सुधार विधेयक पारदर्शिता और जवाबदेही को बढ़ावा देगा. डिजिटल पोर्टल के माध्यम से वक्फ संपत्तियों का पंजीकरण, ऑडिट, और निगरानी सुनिश्चित होगी, जिससे भ्रष्टाचार और कुप्रबंधन पर अंकुश लगेगा. यह अधिनियम मुस्लिम महिलाओं को बोर्ड में प्रतिनिधित्व, संपत्तियों पर समान अधिकार, और बोहरा, अहमदिया जैसे अल्पसंख्यक मुस्लिम समुदायों को उनकी पहचान और अधिकारों की सुरक्षा प्रदान करेगा.
इसके अलावा, अवैध कब्जों को रोककर वक्फ बोर्डों का राजस्व बढ़ेगा, जिसका उपयोग मस्जिदों, मदरसों, अस्पतालों, और स्कूलों जैसी कल्याणकारी परियोजनाओं के लिए होगा. उन्होंने आगे कहा कि यह अधिनियम मुस्लिम समुदाय के धार्मिक और सांस्कृतिक अधिकारों का सम्मान करता है. उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने स्पष्ट किया है कि वक्फ के धार्मिक मामलों में कोई हस्तक्षेप नहीं होगा, और बोर्ड में मुस्लिम बहुमत बना रहेगा. यह सुधार केवल संपत्तियों के दुरुपयोग को रोकने और समाज के कमजोर वर्गों को उनका हक दिलाने के लिए है.
जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा ने कहा कि वक्फ (संशोधन) अधिनियम, 2025 समाज के समावेशी विकास और सशक्तिकरण की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है. यह अधिनियम मुस्लिम समुदाय के गरीब, पसमांदा, और वंचित वर्गों, विशेष रूप से महिलाओं और बच्चों को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. कहा कि वक्फ संपत्तियों के बेहतर प्रबंधन से शिक्षा, स्वास्थ्य, और कल्याणकारी योजनाओं के लिए अधिक संसाधन उपलब्ध होंगे, जिससे समाज का हर वर्ग लाभान्वित होगा.
कार्यक्रम में मंच संचालन जिला महामंत्री संजीव सिंह एवं अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष व कार्यक्रम प्रभारी मंजीत सिंह गिल ने धन्यवाद ज्ञापन किया. इस दौरान जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा, दिनेश साव, मिथिलेश सिंह यादव, कुलवंत सिंह बंटी, डॉ सुनीता कुमारी, बबुआ सिंह, अनिल मोदी, संजीव सिंह, मिली दास, मंजीत सिंह गिल, अमित सिंह, सूरज सिंह, बबलू गोप, युवराज सिंह, अमित कुमार, पवन सिंह, बिनोद राय, लकी सिंह राजपूत, श्वेता कुशवाहा, तन्मय झा, मोहम्मद नौशाद, मोहम्मद अरमान, रिहान, अफरोज, साकिब समेत अन्य मौजूद रहे.