फतेह लाइव, रिपोर्टर.

मंझारी प्रखण्ड के पिलका गाँव स्थित पीएम अपग्रेडेड उच्च विद्यालय परिसर में पहली बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा. यह शिविर आदिवासी मार्शल समिति और नई जिंदगी परिवार तथा वीवीडीए झारखंड के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जाएगा. यह जानकारी पिलका ग्राम पंचायत की मुखिया विनिता मार्डी और समाजसेवी छोटे कुंटिया ने संयुक्त रुप से दी है. शिविर का विधिवत् उद्घाटन स्थानीय झामुमो विधायक निरल पूर्ती के हाथों से किया जाएगा. वहीं ट्राईबल ब्लड मैन के नाम से मशहूर जमशेदपुर निवासी 75 बार के आदिवासी रक्तदाता राजेश मार्डी ने बताया कि यह शिविर जमशेदपुर ब्लड सेंटर के सहयोग से प्रातः 10 बजे से अपराह्न 4 बजे तक चलेगा.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सोनारी की जन समस्याओं पर संज्ञान की जरूरत : सुधीर कुमार पप्पू

यह क्षेत्र ओड़िशा राज्य से सटा होने के कारण ओड़िशा के भी कई युवा साथी रक्तदान करने शिविर में शिरकत करेंगे. रक्तदान के बाद सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति सम्मान पत्र के साथ-साथ आदिवासी पारंपरिक अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया जाएगा और भविष्य में जरुरत पड़ने पर उन्हें रक्त भी उपलब्ध कराया जाएगा. सभी सक्षम युवा पीढ़ी, छात्र, प्रबुद्ध नागरिक एवं बड़ी संख्या में महिलाओं से इस शिविर में शामिल होने की अपील की गई है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version