फतेह लाइव, रिपोर्टर.

बागबेड़ा थाना इलाके के स्टेशन मेन रोड स्थित रेल एसपी कार्यालय के बगल महुआ गली को जोड़ने वाली गली में बने सार्वजनिक कुएं से शनिवार को चार दिनों बाद युवक का शव निकाला गया. शव की पहचान बागबेड़ा के बबलू रजक के रूप में हुई है. गत छह जनवरी को युवक के कुएं में गिरने की सूचना पुलिस को मिली थी. उसके बाद से ही शव को निकालने का प्रयास जारी था.

बताया गया था कि युवक को कुएं में धक्का दिया गया था. अब पुलिस इसकी जांच में लग गई है कि यह हत्या या आत्महत्या है. उधर, लाश मिलने से बबलू के घर में मातम पसर गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. लाश देखने के लिए स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई थी. बता दें कि आसपास के होटलों में इसी कुएं का पानी इस्तेमाल किया जाता है. लोगों में इसे लेकर तरह तरह की बातें भी हो रही है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version