फतेह लाइव, रिपोर्टर.
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने लोकसभा चुनाव-2024 के लिये झारखंड के प्रत्याशियों की तृतीय सूची जारी करते हुए जमशेदपुर संसदीय सीट के लिये बिरसानगर निवासी प्रणव महतो को चुनावी मैदान में उतारने की घोषणा की है. पार्टी के प्रदेश प्रभारी राजन मेहता के हस्ताक्षरित उक्त सूची में और भी चार लोस सीट के लिये प्रत्याशियों के नाम हैं. इसमें चतरा के लिये नागमणि, कोडरमा के लिये सीटन रविदास तथा हजारीबाग के लिये मोइनुद्दीन अहमद को टिकट दिया गया है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : एबीएम कॉलेज के कर्मचारी को दी गई विदाई
2003 से राजनीति में सक्रिय हैं प्रणव महतो
श्री महतो इसके पूर्व युवा तृणमूल कांग्रेस में प्रदेश सचिव थे. वर्ष 2003 से वे राजनीति में सक्रिय हैं. झारखंड मुक्ति मोर्चा से राजनीतिक सफर शुरू करनेवाले प्रणव महतो ने कई राजनीतिक आंदोलन के साथ-साथ कुड़मी समाज के लिये कई मांगों पर भी आंदोलन कर चुके हैं. प्रणव ने बताया कि अपने समर्थकों के साथ वे विचार विमर्श कर रहे हैं संभवत: 4 या 6 मई को वे नामांकन कर सकते हैं.