फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर शहर के न्यू बाराद्वारी इलाके में बिल्डर की लापरवाही का खामियाजा आसपास के घरों को भुगतना पड़ रहा है. मामला होल्डिंग नंबर 164 का है, जहां निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा मानकों की अनदेखी की गई है.

बिल्डिंग के पास स्थित शहर के प्रसिद्ध गेनोकोलोजिस्ट डॉक्टर अंजु बिजुरिया के घर होल्डिंग नंबर 163 की पार्किंग के नीचे गहरे गड्ढे खोद दिए गए हैं, जिससे उनके घर की संरचना को नुकसान पहुंचने का खतरा है.

विशेषज्ञों का मानना है कि इस लापरवाही के कारण बिल्डिंग की पार्किंग एरिया के साथ-साथ पूरी इमारत भी क्षतिग्रस्त हो सकती है.

स्थानीय लोगों में इस संभावित हादसे को लेकर दहशत का माहौल है. डॉक्टर बिजुरिया ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति में शिकायत दर्ज कराई है और प्रशासन से जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है.

लोगों का कहना है कि यदि समय रहते उचित कदम नहीं उठाए गए तो यहां किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता. अब देखना यह है कि प्रशासन कब तक इस मामले पर ठोस कदम उठाता है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version