फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र स्थित भुइंयाडीह बर्निंग घाट के पास मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब घाट के बाहर खड़ी एक कार में अचानक आग लग गई। कार के अंदर से धुआं उठता देख आस-पास मौजूद लोगों ने तत्काल अग्निशमन विभाग को सूचना दी और खुद आग बुझाने में जुट गए।

दमकल के पहुंचने से पहले बुझी आग

स्थानीय लोगों की तत्परता से आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक कार का इंटीरियर पूरी तरह से जल चुका था। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग को पूरी तरह ठंडा किया। घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है।

कार में शॉर्ट सर्किट की संभावना

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार मालिक अपनी पुरानी कार को बर्निंग घाट के बाहर खड़ी कर अंदर गए थे। कुछ ही समय बाद कार के भीतर से धुआं निकलने लगा और देखते ही देखते आग भड़क गई। स्थानीय लोगों ने शॉर्ट सर्किट को आग का कारण बताया है।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version