फतेह लाइव, रिपोर्टर.

शहर में सक्रिय चोरों ने सोमवार की रात बिष्टुपुर गोपाल मैदान के सामने स्थित शराब दुकान और मंगलवार की रात सोनारी के कागलनगर स्थित शराब दुकान से कुल पांच लाख दो हजार 600 रुपए की चोरी कर ली। मंगलवार की सुबह कर्मचारी दुकान खोलने पहुंचे तो चोरी का पता चला। उन्होंने पाया कि दुकान के शटर में ताला नहीं लगा है। इसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दुकान का शटर खोला। जांच में पाया गया कि दुकान से 3,80,760 रुपये की शराब और गल्ले में रखे कुल 91,840 रुपये गायब हैं। इस मामले में कर्मी रवि कुमार के बयान पर बिष्टुपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

यह भी पढ़े : Jamshedpur : आजसू युवा मोर्चा ने एसएसपी से मिलकर स्पेशल दस्ता गठन करने की मांग की

सोनारी में छत काटकर चोरी

इधर, चोरों ने सोनारी कागलनगर स्थित शराब दुकान में मंगलवार की रात दुकान की छत काटकर चोरी की है। बुधवार सुबह जब कर्मचारी दुकान खोलने पहुंचे तो उन्होंने दुकान की छत कटा पाया। इसके बाद इसकी सूचना विभाग, मकान मालिक और पुलिस को दी गई। जांच करने पर पाया कि दुकान में रखे लगभग 30 हजार रुपये और कुछ शराब गायब हैं। इधर, पुलिस शहर की शराब दुकानों में हो रही चोरी को संदिग्ध मान रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version