गुरमुखी टीचर बहाल करने, जिला प्रशासन द्वारा अल्पसंख्यक होने का प्रमाण पत्र देने की मांग भी उठाई

 

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

उपायुक्त अनन्य मित्तल द्वारा राष्ट्रीय अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्थान आयोग के अध्यक्ष डॉक्टर शाहिद अख्तर के निर्देश पर उपायुक्त कार्यालय सभागार में विभागीय पदाधिकारी एवं अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थानों के साथ हुई समीक्षात्मक बैठक में विशेष रूप से अतिथि के रूप में आमंत्रित सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह ने संपूर्ण झारखंड में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों द्वारा चलाए जा रहे मीडिल एवं हाई स्कूलों में गुरुमुखी भाषा के जानकार शिक्षकों की बहाली करने की मांग की. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं हो पा रहा है तो प्रबंधन समिति द्वारा बहाल की गई गुरुमुखी टीचरों को दिए जाने वाला वेतन सरकार को भुगतान करना चाहिए।

साथ ही श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश उत्सव पर 6 जनवरी को सरकारी छुट्टी घोषित नहीं करने का मुद्दा उठाते हुए पूर्व की तरह छुट्टी घोषित करने की मांग रखी एवं राज्य में सिखों को जिला प्रशासन द्वारा अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र देने की मांग रखी ताकि सिखों को भी अल्पसंख्यक आरक्षण का लाभ मिल सके.

इस पर चेयरपर्सन डॉक्टर सैयद अख्तर ने बैठक में उपस्थित संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उपायुक्त अनन्य मित्तल ने अलग से कार्यालय में मिलने को कहा, ताकि इन विषयों पर सकारात्मक कार्रवाई की जा सके।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version