• शोभायात्रा के दौरान निर्माण कार्य रोकने की मांग

फतेह लाइव, रिपोर्टर

जमशेदपुर में आगामी चैती छठ महापर्व और रामनवमी शोभायात्रा के सुचारू आयोजन को सुनिश्चित करने के लिए केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति की पहल सफल रही. समिति के पदाधिकारियों ने घाटों की बदहाल स्थिति को लेकर जिला प्रशासन से आग्रह किया, जिसके बाद प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घाटों पर मरम्मत कार्य शुरू कर दिया. बुधवार को जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने घाटों का निरीक्षण कर आवश्यक सुधारों के निर्देश दिए, जिसमें स्वच्छता अभियान, लाइटिंग व्यवस्था, पुल निर्माण के अवशेषों की सफाई और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया है.

इसे भी पढ़ें Musabani : शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने पूर्व मुखिया सुतामनी सोरेन को दी श्रद्धांजलि

निरीक्षण के दौरान केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति के अध्यक्ष आशुतोष सिंह ने प्रशासन से आग्रह किया कि रामनवमी शोभायात्रा और चैती छठ महापर्व के दौरान घाटों पर चल रहे निर्माण कार्यों को अस्थायी रूप से रोक दिया जाए ताकि श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो. समिति ने कहा कि इन त्योहारों के दौरान हजारों श्रद्धालु घाटों पर पहुंचते हैं और निर्माण कार्य से दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ सकता है. जिला प्रशासन ने समिति को आश्वस्त किया कि सभी समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाएगा ताकि त्योहारों का आयोजन सुचारू रूप से संपन्न हो सके.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version