फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के अवतार सिंह को उनके उत्कृष्ट उपलब्धियों और भारतीय खेलों में आजीवन योगदान के लिए साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (CFI) द्वारा सम्मानित किया गया है. यह सम्मान समारोह होटल रैडिसन ब्लू, नई दिल्ली में आयोजित किया गया, जिसमें CFI के अध्यक्ष पंकज सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. उनके साथ महासचिव, कोषाध्यक्ष और देशभर से आए अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया.
कार्यक्रम के दौरान CFI अध्यक्ष पंकज सिंह ने अवतार सिंह को एक प्रशंसा-पत्र (Certificate of Appreciation) प्रदान किया. उनके असाधारण करियर और समावेशी खेलों को बढ़ावा देने में उनकी निरंतर प्रतिबद्धता की सराहना करते हुए.
अवतार सिंह सात बार के राष्ट्रीय साइक्लिंग चैंपियन रह चुके हैं और उन्होंने 1978 के कॉमनवेल्थ गेम्स तथा 1982 के एशियाई खेलों में भारतीय टीम की कप्तानी की थी. उन्होंने एडमोंटन (कनाडा) खेलों के दौरान किलोमीटर टाइम ट्रायल में राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी बनाया था.
विज्ञान में स्नातक और NIS इंडिया, जर्मनी और मलेशिया से प्रशिक्षित कोच अवतार सिंह वर्तमान में एशिया पैसिफिक क्षेत्र (स्पेशल ओलंपिक्स इंक.) के क्षेत्रीय प्रशिक्षक के रूप में कार्यरत हैं. वे मानसिक रूप से विशेष खिलाड़ियों के प्रशिक्षण और समावेशी खेलों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा देने में अपना जीवन समर्पित कर रहे हैं.
झारखंड मास्टर्स एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव एस.के. तोमर ने अपनी हार्दिक शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि यह न केवल झारखंड के लिए बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है. अवतार सिंह 40 से अधिक देशों की यात्रा कर चुके हैं और अपने समर्पण और उपलब्धियों से मास्टर खिलाड़ियों तथा विशेष रूप से सक्षम खिलाड़ियों दोनों को प्रेरित करते हैं.
मास्टर्स एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष विजय सिंह ने भी अवतार सिंह को बधाई देते हुए कहा कि यह सम्मान भारतीय खेल जगत के लिए सच्ची प्रेरणा है. हम साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रति आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने ऐसे समर्पित और सफल खिलाड़ी को सम्मानित किया.

