फतेह लाइव, रिपोर्टर.

आज सिख विज़डम अकैडमी के वार्षिक पुरस्कार समारोह (सत्र 2024–2025) में सम्मिलित होकर प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (सीजीपीसी) के नेतृत्व में संचालित यह अकादमी न केवल बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर रही है, बल्कि उनमें आत्मविश्वास, संस्कार और नेतृत्व की भावना का भी विकास कर रही है.

यह भी पढ़े : Jamshedpur : जिला स्तरीय संविधान बचाओ रैली में कांग्रेस ने संविधान को बचाने का हुंकार भरा

यह हमारे शहर जमशेदपुर के लिए गर्व की बात है कि ऐसी संस्थाएं समाज के भविष्य निर्माण हेतु निःस्वार्थ भाव से कार्यरत हैं. मेरे लिए यह अत्यंत सम्मान का क्षण रहा कि मैंने मेधावी बच्चों को सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की. इस उत्तम आयोजन हेतु सीजीपीसी के प्रधान सरदार भगवान सिंह की संपूर्ण टीम तथा सिख विज़डम अकैडमी के सभी पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. ईश्वर से प्रार्थना है कि यह प्रयास इसी प्रकार समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाता रहे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version