फ़तेह लाइव,डेस्क  

अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस के उपलक्ष्य में सीएचसी जुगसलाई में रम्भा कॉलेज ऑफ नर्सिंग द्वारा आज एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में बी.एससी. नर्सिंग (प्रथम एवं द्वितीय सेमेस्टर), जीएनएम (प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष), तथा एएनएम (प्रथम एवं द्वितीय वर्ष) के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन समारोह से हुआ, जिसके पश्चात बी.एससी. नर्सिंग प्रथम सेमेस्टर की छात्रा मुस्कान प्रधान द्वारा प्रस्तुत स्वागत नृत्य ने सभी का मन मोह लिया।

यह भी पढ़े : Giridih : अरघा घाट में श्रीमद् भागवत कथा आयोजन का भव्य समापन, हवन पूजन एवं भंडारे का हुआ आयोजन

मुख्य वक्ता सहायक प्राध्यापक श्रीमती रिसाली ने नर्स दिवस की थीम पर प्रभावशाली भाषण देते हुए नर्सिंग पेशे की महत्ता और समाज में इसके योगदान को रेखांकित किया। इस अवसर पर सहायक प्राध्यापक मोनिषा संतरा, ट्यूटर नमानी भुइयाँ एवं ट्यूटर संध्या कुमारी की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी गरिमामयी बना दिया।

इस अवसर को विशेष बनाने के लिए एक केक काटने का समारोह भी आयोजित किया गया, जिसमें सीएचसी जुगसलाई की चिकित्सा पदाधिकारी कामिनी लता मैडम, रम्भा समूह के सह सचिव श्री विवेक बचन, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर राखी मैडम, सरदार शैलेन्द्र सिंह जी और श्री डी.डी. त्रिपाठी जी सहित अन्य गणमान्य अतिथियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम का समापन बी.एससी. नर्सिंग प्रथम सेमेस्टर के छात्र रचित द्वारा प्रस्तुत धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने सभी अतिथियों, स्टाफ एवं प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया। यह आयोजन नर्सों की निस्वार्थ सेवा, समर्पण और समाज के प्रति उनकी भूमिका को समर्पित था, जिसे सभी उपस्थित जनों ने सराहा ।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version