फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशहाल योजना के तहत बिजली बिल माफी योजना के द्वारा 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी गई। इसी योजना के तहत करनडीह स्थित विद्युत कर्यालय में गुरुवार को कार्यालय परिसर में शिविर लगाकर 45 हज़ार उपभोक्ताओं में 235 उपभोक्ता को झामुमो नेता बहादुर किस्कू और विद्युत कार्यपालक अभियंता आनन्द कौशिक ने संयुक्त रूप से प्रमाण पत्र वितरण किया.
पत्रकारों से बातचीत करते हुए विद्युत कार्यपालक अभियंता आनन्द कौशिक ने बताया कि विधायक संजीव सरदार के निर्देश अनुसार 45 हजार उपभोक्ता है, जिस में 235 उपभोक्ताओं को आज ऊर्जा खुशहाल योजना के तहत उपभोक्ताओं को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया है और जो बच गए हैं, वह प्रखंड स्तरीय पंचायत भवन व विद्युत कर्यालय में आकर अपना प्रमाण पत्र ले सकते हैं.
उन्होंने बताया कि कल कदमा स्थित मंत्री बन्ना गुप्ता के आवासीय कार्यालय में बिजली माफी के तहत प्रमाण पत्र वितरण किया जाएगा.
झारखंड बिजली वितरण लिमिटेड के घरेलू उपभोक्ता 200 यूनिट प्रतिमाह पूरे वर्ष में 2400 यूनिट खपत करने वाले श्रेणी में आते हैं. उल्लेखित योजना का लाभ ले सकते हैं.
इस दौरान मुख्य रूप से प्रखंड अध्यक्ष बहादुर किस्कू, सहायक विद्युत अभियंता देवाशीष पात्रो, कैशियर शुभम डे एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।