फतेह लाइव, रिपोर्टर 

जमशेदपुर में लोकसभा चुनाव की तारिख नजदीक आ रही है. ऐसे में जिला पुलिस भी लगातार अपनी तैयारियों में जुट गई है. मंगलवार को सिटी एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने पुलिस उपाधिक्षक और थाना प्रभारियों के साथ एक बैठक की. बैठक में मुख्य रुप से लंबित वारंट, इश्तेहार एवं कुर्की निष्पादन, थाना के दागियों के सत्यापन औऱ आरोपपत्रित अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया.

सिटी एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने बताया कि लोकसभा चुनाव नजदीक है. ऐसे में आदतन अपराधियों की एक लिस्ट तैयार की गई है. वहीं थाना के दागियों, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस के आरोपियों की एक लिस्ट बनाई गई है. इसमें लगभग 450 अपराधियों के नाम है. इन सभी अपराधियों के सत्यापन का निर्देश दिया गया है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version