बढ़ते अपराध पर एसएसपी को अल्पसंख्यक विभाग के नेता ने लिखा पत्र

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर:”बीते कुछ महिनों से लौहनगरी पूरी तरह से जुए के चपेट में है क्योंकि शायद ही कोई थाना क्षेत्र ऐसा होगा जहां लॉटरी, मटका या हब्बा-डब्बा का खेल नहीं होता होगा. इस धंधे में शहर में कई बार खूनी संघर्ष भी हो चुकें हैं.इतना ही नहीं जुए में हारने के बाद युवा पीढ़ी चोरी-छिनताई जैसी छोटी-बड़ी घटनाओं को भी अंजाम दे रहे हैं.रोजाना हजारों घर बर्बाद हो रहें लेकिन ऐसे अड्डों पर पुलिस की कोई रेड कभी नहीं हो रही है”.

उक्त बातें कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव फजल खान ने जमशेदपुर के वरिय पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर कहीं हैं.उन्होने एसपी ऑफिस पहुंचकर गोपनीय शाखा में अपनी शिकायत दर्ज कराई है.

मालूम हो कि फतेह लाइव  ने पहले भी प्रकाशित किया था कि शहर में कई ऐसे थाना क्षेत्र हैं जिनमें वर्षों से बंद लॉटरी को चालू करवाया गया है. इन थाना क्षेत्रों में पुलिस की जानकारी में ही सारे अड्डे संचालित हो रहे हैं.

उन्होंने शिकायत पत्र में लिखा है कि बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के चूना बाबा मजार और फल मार्केट एरिया‌ के बीच में इरफान और राकेश सोनकर के लॉटरी व मटका के अड्डों को खुली छूट दे रखी है. यहां अफजल नामक व्यक्ति की दुकान पर खुलेआम लॉटरी चलता है.

साथ ही फ़ज़ल खान ने कदमा में शास्त्री नगर मस्जिद से कुछ ही दूरी पर सदरुजमा खान और बाछा खान का लॉटरी अड्डा चलने की बात कही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि गोलमुरी, सिदगोड़ा, सीतारामडेरा, बर्मामाइंस, बागबेड़ा, परसुडीह समेत में विभिन्न थाना क्षेत्र लॉटरी और मटका जैसे अवैध जुआ अड्डों से अछूते नहीं हैं.

इसी तरह जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में भी हब्बा-डब्बा के जुए का खेल‌ खेलाया जा रहा है. हाल ही में जुगसलाई, गोलमुरी, परसुडीह, एमजीएम और सुंदरनगर के जुए का विभिन्न न्यूज पोर्टल पर वीडियो वायरल हुए हैं जिस पर कोई ठोस कार्रवाई पुलिस द्वारा नहीं हुई है. उन्होने ऐसे जुए के अड्डों को सख्ती से बंद करवाकर लौहनगरी को सुरक्षित माहौल देने की मांग एसएसपी से की है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version