कार्यकर्ताओं और नेताओं में जिला अध्यक्ष के खिलाफ रोष व्याप्त, डॉ अजय बोले बात ऊपर रखी जाएगी

चरणजीत सिंह.

पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस में टिकट की दावेदारी को लेकर घमासान मचा हुआ है. सत्रों की मानें तो जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा से सबसे अधिक 27 लोगों ने अपनी दावेदारी के लिए जिला कार्यालय में आवेदन जमा कराया था. वहीं जमशेदपुर पश्चिमी से आठ लोगों ने आवेदन किया था. लेकिन जिला अध्यक्ष द्वारा गुरुवार को रांची में हुई बैठक में जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा से केवल चार लोगों का आवेदन प्रदेश स्क्रिनिंग कमिटी को भेजा गया, जिसको लेकर जिला कार्यकर्ताओं और नेताओं में आक्रोश व्याप्त है. जिन लोगों का नाम जिला अध्यक्ष द्वारा काटा गया है. उनके द्वारा जिला कांग्रेस अध्यक्ष आनंद बिहारी पर पक्षपात करने आरोप लगाया और पार्टी आलाकमान के समक्ष जिला अध्यक्ष के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है.

यह भी पढ़े : Potka : जुड़ी एवं तेतला पंचायत भवन में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित

वहीं पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष नट्टू झा ने कहा कि उनके साथ-साथ राकेश्वर पांडे, रामेश्वर प्रसाद, रघुनाथ पांडे, बबलू झा, अशोक चौधरी का पूर्वी विधानसभा सीट के लिए दिए गए आवेदन को कांग्रेस जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने कांग्रेस स्क्रीनिंग समिति को नहीं भेजा है. नट्टू झा ने कहा कि आनंद बिहारी ने अपने मित्र का नाम आगे कर दिया, जिसका पार्टी में कोई योगदान नहीं है. उन्होंने कहा कि आनंद बिहारी पर लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगा था.

अंतरकलह से पार्टी हो रही कमजोर

एक कांग्रेस नेता ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि आनंद बिहारी की ऐसी हरकत से पार्टी कमजोर हो रही है और जनता में अच्छा संकेत नहीं जा रहा है. ब्राह्मण और भूमिहार जाति का प्रतिनिधित्व करने वाले नेताओं का नाम हटाया जाना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जिला अध्यक्ष द्वारा मीडिया को उपलब्ध कराई गई सूची में जमशेदपुर पूर्वी से डॉ. अजय कुमार का नाम गायब है, जबकि उनके द्वारा कहा गया है कि सूची में डॉ. अजय कुमार का नाम शामिल किया गया. जिला अध्यक्ष द्वारा उपलब्ध कराई सूची और उनके बयान में परस्पर विरोधाभास है जो कहीं ना कहीं कार्यकर्ताओं और नेताओं के मन में शक पैदा कर रहा है.

वहीं इस मामले में जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि जितना भी आवेदन जिला कमिटी को प्राप्त हुए सभी आवेदन को प्रदेश स्क्रिनिंग कमिटी को भेज दिया गया है. जो भी आरोप मुझ पर लगाया जा रहा है वो निराधार है. समय आने पर मैं सूची भी सार्वजनिक कर दूंगा. नट्टू झा और अशोक चौधरी का आवेदन उन्हें नहीं मिला था. डॉ अजय ने भी प्रदेश को कार्यकारी अध्यक्ष के हाथों जमा कराया था. इसकी जानकारी मुझे है. उन्होंने व्यंग्य करते हुए फतेह लाइव को बताया कि मंत्री जिला कमेटी को आवेदन कर रहे हैं और कुछ लोग सीधे ऊपर जा रहे हैं. बाकी आप समझ सकते हैं.

वहीं जब इस संबंध में डॉ. अजय कुमार से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि जिला अध्यक्ष को किसी का नाम काटने का कोई अधिकार नहीं है. यह अधिकार सिर्फ प्रदेश स्क्रिनिंग कमिटी और पार्टी हाईकमान को है. यदि जिला अध्यक्ष द्वारा ऐसा किया गया है, तो पार्टी फोरम में मैं यह बात उठाऊंगा.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version