फतेह लाइव, रिपोर्टर.

झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) परीक्षा 2023 में 30वीं रैंक हासिल कर शहर का नाम रौशन करने वाली टेल्को निवासी अंकिता कुमारी को टेल्को उर्दू स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रियाजुद्दीन खान ने सम्मानित किया. यह सम्मान समारोह अंकिता के खड़ंगाझार स्थित आवास पर आयोजित हुआ, जहां उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर और मिठाई खिलाकर बधाई दी गई.

रियाजुद्दीन खान ने इस अवसर पर कहा, “अंकिता की मेहनत और समर्पण वर्षों से देखने को मिला है. मेरी बेटी और अंकिता एक ही स्कूल – चिन्मय विद्यालय (टेल्को) में साथ पढ़ती थीं. पहले ही प्रयास में JPSC जैसी प्रतिष्ठित परीक्षा में उल्लेखनीय रैंक लाना वास्तव में अप्रतिम उपलब्धि है. यह पूरे समाज के लिए प्रेरणादायक है.

सम्मान समारोह में टेल्को उर्दू स्कूल के शिक्षक इनामुल हक, शगुफ्ता नाज, मोहम्मद कलाम, अरुण सिंह, मोहम्मद साजिद सहित अंकिता कुमारी के पति कन्हैया कुमार और माँ सीमा देवी कई गणमान्य उपस्थित रहे. सभी ने अंकिता की सफलता को सामाजिक प्रगति का प्रतीक बताया.

सम्मान पाकर भावुक हुईं अंकिता कुमारी ने कहा, यह मेरे लिए गर्व का क्षण है कि समाज के विभिन्न वर्गों से मुझे इतना स्नेह और समर्थन मिल रहा है. मुझे पूर्ण विश्वास है कि वरिष्ठ जनों का आशीर्वाद और मार्गदर्शन आगे भी मिलता रहेगा.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version