फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

झारखंड कांग्रेस प्रदेश कमेटी के द्वारा निर्देशित कार्यक्रम के तहत पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में शनिवार को प्रेस वार्ता का आयोजन कांग्रेस कार्यालय तिलक पुस्तकालय में किया गया. प्रेस वार्ता कार्यक्रम को जिला पर्यवेक्षक बलजीत सिंह बेदी एवं जिला अध्यक्ष परविंदर सिंह ने संबोधित किया. उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के द्वारा मनरेगा बचाओ संग्राम एक राष्ट्रव्यापी जन आंदोलन प्रारंभ किया गया है.

इस अभियान का उद्देश्य संवैधानिक कार्य के अधिकार की रक्षा, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम मनरेगा की सुरक्षा तथा ग्राम पंचायत के अधिकारों और ग्रामीण श्रमिकों के हितों की रक्षा करना है. इसी अभियान के तहत आईसीसी एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सुनिश्चित किया है कि आंदोलन के दौरान पंपलेट का वितरण, फैक्ट शीट ग्राम सभा हेतु प्रस्ताव का प्रारूप तथा विस्तृत कार्य सूची सम्मिलित करना है.

उनका सावधानी पूर्वक क्रियान्वयन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पंचायत स्तर तक कार्य योजना में शामिल है. आगामी 11 जनवरी को धरना कार्यक्रम डॉ भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा के समक्ष जिला स्तर पर आयोजित होगा. वहीं, 12 जनवरी से 29 जनवरी तक पंचायत स्तर पर जनसंपर्क ग्राम पंचायत में चौपाल और जनसंपर्क कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इस चरण के दौरान मान्य कांग्रेस अध्यक्ष तथा नेता प्रतिपक्ष के पत्र ग्राम प्रधानों, पूर्व ग्राम प्रधानों, रोजगार सेवकों और मनरेगा श्रमिकों तक पहुंच जाएंगे. साथ ही विधानसभा स्तर पर नुक्कड़ सभा और पर्चा वितरण भी किया जाएगा.

आगामी 30 जनवरी को वार्ड स्तर पर ब्लॉक स्तर पर शांतिपूर्ण धरने आयोजित किए जाएंगे, जिनमें अहिंसा संवैधानिक मूल्यों और काम के अधिकार पर जोर दिया जाएगा. आगामी 31 जनवरी से 6 फरवरी के दौरान जिला स्तरीय मनरेगा बचाव धरना उपायुक्त कार्यालय के समक्ष आयोजित किए जाएंगे, जिसके तहत बीबी ग्राम जी विधायक को वापस लेने और मनरेगा को उनके मूल स्वरूप में बहस करने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंप जाएंगे. आगामी 7 फरवरी से 15 फरवरी तक राज्य स्तरीय विधानसभा घेराव, जिसका नेतृत्व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा किया जाएगा जिसमें अधिकतम लोगों को शामिल करना सुनिश्चित है.

आगामी 16 से 25 फरवरी को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के द्वारा राष्ट्र में चार प्रमुख क्षेत्रीय रैली आयोजित की जाएगी, जिसमें भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मनरेगा कर्मी के साथ-सा द मनरेगा बचाव संग्राम को समर्थन देने वाले सभी संगठन आम नागरिक को शामिल कराया जाएगा. इन सभी कार्यों के लिए प्रखंड स्तर पर पर्यवेक्षक प्रखंड के प्रभारी एवं सह प्रभारी प्रखंड के अध्यक्ष मंडल के अध्यक्ष एवं अग्रणी संगठन विभाग के सभी पदाधिकारी को जिम्मेदारी से जोड़ा गया है.
सभी सभी बड़े कार्यक्रमों एवं आंदोलन में वरिष्ठ नेता वक्त के रूप में शामिल होंगे, जिससे आम जनता को सरल शब्दों में मनरेगा के खूबियों को बताया जा सके.

Share.
© 2026 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version