फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी सिद्धांत तिग्गा ने अभियुक्त प्रदीप कुमार गुप्ता को 5 लाख के चेक बाउंस के केस में बुधवार को बरी करने का फैसला सुनाया। अभियुक्त की ओर से अधिवक्ता गुड्डू हैदर ने पैरवी की थी। इस केस में शिकायतकर्ता की ओर से एक एवं अभियुक्त की तरफ से दो गवाह प्रस्तुत किये गये।
शिकायतकर्ता की ओर से अधिवक्ता मो. रहमतुल्लाह पैरवी कर रहे थे। इस मामले में शिकायतकर्ता वाई पी राव ने गत 20 नवंबर 2017 को प्रदीप कुमार गुप्ता के खिलाफ न्यायलय में शिकायतवाद दर्ज कराया था।