फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के उलीडीह थाना क्षेत्र में वर्ष 2023 में एक नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले जाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने के एक मामले में अदालत ने आरोपी राजा खान उर्फ रहमत को गुरुवार को दोषी करार दिया है. अदालत सजा के बिंदू पर शुक्रवार को सुनवाई करेगी. इस मामले कुल आठ लोगों की गवाही हुई थी. इस मामले की सुनवाई स्पेशल जज पोस्को न्यायाधीश सिरिश दत्त त्रिपाठी कर रहे थे.