फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के सिदगोड़ा में बीते 8 जून 2022 को मनप्रीत सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले को लेकर सोमवार को जमशेदपुर कोर्ट में मनप्रीत की मां सोनी कौर की गवाही हुई. इस दौरान कोर्ट परिसर में दोनों पक्षों की ओर से लोग मौजूद रहे. सुरक्षा की दृष्टि से सिदगोड़ा और सीतारामडेरा की पुलिस भी कोर्ट परिसर में मौजूद रही डीएसपी मुख्यालय 1 भोला प्रसाद भी कोर्ट परिसर में मौजूद रहे.

एडीजे 1 बिमलेश कुमार सहाय की अदालत में सोनी कौर ने सभी आरोपियों को पहचाना. सोनी कौर ने कोर्ट को बताया कि घटना के दिन नवीन सिंह ने रेकी की थी, अन्य चार आरोपी उनके घर में घुसे और मनप्रीत की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

इस दौरान बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता प्रकाश झा ने क्रॉस एग्जामिन किया. उन्होंने सोनी कौर से कई सवाल किए. इधर, सोनी कौर ने बताया कि कलिका सिंह के द्वारा आरोप लगाया जा रहा है कि उन्हें परेशान किया जा रहा है जबकि कलिका सिंह द्वारा केस मैनेज करने के लिए 50 लाख रुपए दिए जा रहे थे. मना करने पर यह गलत आरोप लगाए जा रहे है. उन्होंने कहा कि अगर उन्हें कुछ होता है तो इसके जिम्मेदार कलिका सिंह राहुल सिंह, अक्षय सिंह, राहुल गुप्ता, गौरव गुप्ता और नवीन सिंह होंगे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version