फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के ग्रामीण इलाके कोवाली थाना अंतर्गत चांपी में रात में अज्ञात अपराधियों द्वारा घर में घुस कर वृद्ध महिला की हत्या कर दी थी. जबकि उसकी बेटी व व नतीनी गंभीर रुप से घायल हो गयी थी. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनकी निशानदेही पर कुदाल व चापड़ को बरामद कर लिया है.
इस मामले में शिशुधर सरदार व विक्रम सरदार को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि आपसी जमीन विवाद को लेकर घटना को अंजाम दिया गया. पूर्व में दोनों परिवार के बीच जमीन विवाद को लेकर छोटी मोटी अनबन होती थी. उस दिन कुछ बात और ज्यादा बढ़ गयी थी, जिसको लेकर दोनों युवकों ने घटना को अंजाम दिया.
विदित हो कि कोवाली थाना अंतर्गत चांपी गांव मे 13 जुलाई की रात्रि में एक ही परिवार के तीन सदस्यों पर जानलेवा हमला किया था, जिसमें वृद्ध महिला निरासी सरदार की मौत हो गयी थी. जबकि उसकी बेटी गुलाबी सरदार व नतीनी संध्या सरदार गंभीर रुप से घायल हो गयी थी. घायलों का इलाज रांची के रिम्स में चल रहा है.
