वनभोज सिर्फ स्वादिष्ट व्यंजन का लुत्फ लेने की जगह नहीं होती बल्कि सामाजिक एकजुटता का परिचायक भी होता है : दिनेश कुमार

फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

सीपी समिति मध्य विद्यालय और राइजिंग सन इंग्लिश स्कूल केबुल बस्ती का वार्षिक वनभोज बांगा पहाड़ में संपन्न हुआ. वनभोज में बच्चों, महिलाओं, शिक्षक शिक्षिकाओं के लिए खेल, क्विज, हाउसी का आयोजन किया गया. विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. विद्यालय समिति के अध्यक्ष दिनेश कुमार ने सभी को संबोधित करते हुए कहा की वनभोज सिर्फ स्वादिष्ट व्यंजन का लुत्फ लेने की जगह नहीं होता, बल्कि सामाजिक एकजुटता का परिचायक भी होता है.

प्रतिदिन शिक्षा कार्यों से जुड़े रहने पर कभी कभी रिलेक्सेशन भी आवश्यक होता है. वनभोज में दोनों विद्यालय के शिक्षकों के लिए अलग अलग खेल आयोजित किए गए.

वनभोज में दिनेश कुमार, परमानंद कौशल, सालिक दास देवांगन, राम नरेश साहू, जगदेव साहू, मोहन कुमार, जेशप लाल देवांगन, बीरेंद्र कुमार टीनू, रेमन कुमार, धनेश्वर प्रसाद, अजय कुमार साहू, संतोष कुमार, प्रधानाध्यापक अमित कुमार सिंह, आकाश साहू, दिनेश कुमार सोनू, जय कुमार, पप्पू कलवार, राहुल कलवार, देवेन्द्र कुमार, हेमंत साहू, सत्येंद्र कुमार, मोहन देवांगन, संजय प्रसाद, मन्ना डे, अजय कुमार, गिरधारी साहू, त्रिवेणी कुमार, छगन साहू, गजेंद्र साहू, पुष्पेंद्र कुमार, कामेश्वर साहू, टीकम साहू, हरि चरण साहू, बेदू बाई, अरुणा देवी, जयंत्री साहू, मंजू साहू, हेमा देवी एवं सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थी.

Share.
© 2026 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version