आशुतोष ओझा.

जमशेदपुर।

शहर में अपराधी बेलगाम होते जा रहे हैं. शनिवार रात बेखौफ बदमाशों में मानगो थाना इलाका के टीचर्स कॉलोनी में एक युवक को टारगेट करते हुए उस पर अंधाधुंध फायरिंग की. जिस युवक पर गोलियां चलाई गई उसका नाम प्रियांशु बताया जा रहा है. हमलारों के टारगेट में उक्त युवक फायरिंग की घटना में बाल बाल बच गया. बताया जाता है कि हमलावर चार की संख्या में थे, जो दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर आये थे. इनमें से एक हमलावर के बारे में बताया जा रहा है कि उसका नाम राहुल है. जैसा कि भुक्तभोगी युवक प्रियांशु ने पुलिस को बताया. जब हमलारों ने फायरिंग की तो टीचर्स कॉलोनी में उस वक्त अफरा तफरी का माहौल बन गया था.

सूत्रों से मिलि जानकारी के अनुसार मामला आपसी रंजिश को लेकर बताया जा रहा है. मामले में किसी राहुल नामक युवक का नाम आ रहा है, जिसने गोली चलाई है. घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है. बताया जाता है कि जब हमलावर पिस्तौल निकाल रहे थे उस वक्त प्रियांशु को आभास हो गया था, जिससे वह टारगेट होने से बच गया. सूचना पाकर घटना के बाद मानगो थाना प्रभारी विनय कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी मिली है जांच जारी है. पुलिस भुक्तभोगी युवक से हमलावरों का पता लगा रही है. साथ ही जिस ओर हमलावर भागे उस स्थान में सीसीटीवी की टोह ली जा रही है. घटनास्थल से खोखा बरामद करने का भी प्रयास किया जा रहा है.

 

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version