Jamshedpur.
एमजीएम थाना अंतर्गत जमीन घेराबंदी करने गए अपराधियों को ग्रामीणों ने दौड़ाया. इस दौरान वहां भगदड़ मच गई. घटना बुधवार शाम की है. ग्रामीणों को हावी देख कर सभी भागने में सफल हो गए, लेकिन आदि मिश्रा नामक युवक पकड़ा गया. जब ग्रामीणों ने इसकी तलाशी ली तो इसके पास कमर में पिस्टल था, जिसके बाद ग्रामीणों ने एमजीएम थाना को सूचना देकर इसे पुलिस के हवाले कर दिया. एमजीएम थाना पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार अपराधी आदी मिश्रा बालीगुमा का रहने वाला है. वहीं, इनके द्वारा जमीन घेराबंदी की जा रही थी, जिसका स्थानीय ने विरोध किया तो युवक हथियार चमकाने लगे. उसके बाद ग्रामीण एकजुट हो गए और आदी उनके हत्थे चढ़ गया. वह सिंटु सिंह गिरोह से है. ग्रामीणों ने उसकी जमकर पिटाई भी की. खैर पुलिस उसे थाना ले गई है और पूछताछ कर रही है.