फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

जमशेदपुर की सामाजिक संस्था संस्कृति सोशल वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा जुगसलाई स्थित नगर परिषद पार्क में फ्लेबोटोमी तकनीशियन सर्टिफिकेट वितरण समारोह का सफल आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को कौशल विकास के माध्यम से रोजगार के अवसर प्रदान करना था.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जीएसटी एडिशनल कमिश्नर दिलीप कुमार मंडल उपस्थित रहे. वहीं, विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीनाथ यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट प्रोफेसर मनोज महतो तथा डॉ. रंजन घोष शामिल हुए.

फाउंडेशन की अध्यक्ष मुनमुन चक्रवर्ती ने बताया कि यह फ्लेबोटोमी तकनीशियन का प्रशिक्षण छह माह की अवधि का था, जिसमें कुल 60 प्रशिक्षुओं ने प्रशिक्षण पूरा किया. सभी प्रशिक्षुओं को कार्यक्रम में सर्टिफिकेट प्रदान किए गए. साथ ही संस्थान की ओर से सभी 60 प्रशिक्षुओं को प्लेसमेंट भी उपलब्ध कराया गया.

अतिथियों ने संस्था द्वारा समाज के युवाओं को कौशल आधारित प्रशिक्षण देकर उनके भविष्य को सशक्त बनाने के प्रयासों की सराहना की. संस्कृति सोशल वेलफेयर फाउंडेशन आगे भी ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से सामाजिक उत्थान और रोजगार सृजन के कार्यों को जारी रखेगा.

Share.
© 2026 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version