फतेह लाइव, रिपोर्टर
झारखंड राज्य में पेशा कानून लागू करने के लिए आदिवासी सुरक्षा परिषद ने जमशेदपुर उपायुक्त कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि राज्य में पेशा कानून का न होना, ग्राम सभाओं को उनके अधिकारों से वंचित कर रहा है और बाहरी शक्तियां आदिवासी क्षेत्रों पर हावी हो रही हैं. उन्होंने कहा कि पेशा कानून लागू होने से ही ग्राम स्वशासन व्यवस्था को मजबूती मिलेगी और ग्रामीणों को उनके अधिकार मिलेंगे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : छत्रपति संभाजी महाराज पर बनी फिल्म “छावा” – एक प्रेरणादायक फिल्म जो युवाओं को अपने इतिहास से जोड़ती है
धरने पर बैठे प्रदर्शनकारियों ने झारखंड विधानसभा सत्र के दौरान विधायकों से अपील की कि वे इस मामले पर गंभीरता से विचार करें और राज्य में पेशा कानून को जल्द लागू करें, ताकि आदिवासी समुदाय को उनके अधिकार मिल सकें.