जमशेदपुर. 

जिले की डीएफओ ममता प्रियदर्शी ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा मे एक अनूठा पहल किया है. जहां ग्रामीण इलाकों मे पेड़ों एवं जंगलों को संरक्षित करने हेतु पेड़ों को राखी बांधी गई और उन्हें संरक्षित करने का संकल्प लिया गया.

बाहरगोड़ा प्रखंड के कदमडीहा वन क्षेत्र मे राखी महोत्सव का आयोजन किया गया. जहां आम एवं खास लोगों ने मिलकर पेड़ों की पूजा अर्चना की. साथ ही उन्हें राखी बांधकर उनके संरक्षण का संकल्प लिया. इस दौरान क्षेत्र के विधायक समीर मोहंती, डी.एफ.ओ ममता प्रियदर्शी समेत तमाम वन विभाग के अधिकारी एवं स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे.

सभी ने पेड़ों की पूजा कर राखी बांधी. सभी ने इस दौरान वनों एवं पेड़ों कों संरक्षित रखने का संकल्प भी लिया. डी.एफ.ओ ममता प्रियदर्शी ने कहा की यह राखी इस बात को हमेशा याद दिलाएगी की हमने इन पेड़ों के संरक्षण का संकल्प लिया है और तभी जाकर हम मानसिक रूप से हमेशा इनके संरक्षण के दिशा मे कार्य करेंगे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version