फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर में पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में जय हिंद यात्रा का आयोजन साकची गोलचक्कर पर संध्या समय जिलाध्यक्ष आनन्द बिहार दुबे के नेतृत्व में भारतीय सेना के मनोबल को बढ़ाने एवं सम्मान के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस अवसर पर पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि सर्वप्रथम हम सबों के लिए देश है. आतंकियों ने पहलगाम में नरसंहार कर मानवता को शर्मसार कर दिया. निर्दोष 26 लोगों की हत्या ने हर भारतीय को झकझोर दिया.

यह भी पढ़े : India Pakistan Tension : त्वरित टिप्पणी : एक रहेंगे तो नेक रहेंगे! शक्ति, संयम और सूझबूझ ने दिलाई विजय

अब आतंकवाद को पनाह देने वाले और आतंकियों को सबक सिखाने का वक्त आ गया है. हमें भारतीय सेना पर गर्व है और अटूट विश्वास है. आज हम सभी भारतीय को एकजुट होकर भारतीय सेना के मनोबल को बढ़ाने पहुंचे है. हमारे नेता मल्लिकार्जुन खडगे, राहुल गाँधी ने आतंकवाद के खिलाफ मजबूत कार्यवाई के लिए केन्द्र सरकार के हर कदम पर साथ देने का निर्णय लिया है.

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष दुबे ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकी ठिकाने और पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए भारतीय सेना पाकिस्तान के हमले का कड़ा जवाब दे रही है. हम नागरिकों का पूर्ण समर्थन सेना और केन्द्र सरकार को है. भारतीय सेना ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकवाद को समाप्त करें तथा पाकिस्तान को बड़ा सबक सिखाने का कार्य करें. हमारे तीनों सेना के जाॅबाजी को सलाम करने के लिए हम सभी साकची गोलचक्कर पर पहुँचें है.

जय हिंद यात्रा के दौरान कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने भारतीय सेना जिंदाबाद, जय हिंद, भारत माता की जय का नारा लगाया. जय हिंद यात्रा कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे, पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता, के. के. शुक्ल, सामंता कुमार, राजकिशोर यादव, रजनीश सिंह, धर्मा राव प्रखण्ड अध्यक्ष, बबुआ झा, मनोज झा, संजय तिवारी, संजय सिंह आजाद, प्रभात ठाकुर, ईश्वर कुमार सिंह, शफीअहमद खान, रेयाज खान, सैलेन्द्र सिंह चंदेल, सुखदेव सिंह मल्ली, शमशेर खान वर्मामाइन्स, जसवंत सिंह जस्सी, नलिनी सिन्हा, मोहम्मद सलीम, सोहेल खान, अख्तर भाई, अली राजा खान, राजेश चौधरी, हरिहर प्रसाद, गीता सिंह, फरहत बेगम, राजा सिंह राजपूत, राजा ओझा, शिल्पी चक्रवर्ती, आशुतोष सिंह, सनी सिंह, गुलाम सरवर, रामदास मेहता, उजागीर यादव, सुनीता ओझा, आरके वर्मा, सुमित सोनकर, रईस रिजवी, शिबू सिंह, सुल्तान अहमद, अफसर इमाम, राजकुमार वर्मा, अखिलेश यादव, विनोद यादव, संध्या ठाकुर रंजन सिंह संतोष सिंह, निधि मिश्रा, सचिन कुमार सिंह, परीक्षित राव, अनिल सिंह, महेंद्र सिंह, जफर अहमद, अमित श्रीवास्तव, फिरोज खान, काशीनाथ गिरी, अतुल गुप्ता, आशीष ठाकुर, गुरु पदो गोराई, जागीर सिंह यादव, इंतखाब बस्ती, राजेश कुमार, इरशाद हैदर, सूरज मुंडा, पी. सी. स्वामी, सुशील घोष, सरोज पाण्डेय, कृष्णा पाण्डेय, सरोज सिंह, धीरज कुमार, त्रिनाथ, दिनेश, मृत्युंजय प्रमाणिक सहित कांग्रेसजन शामिल हुए.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version