कहा- मतदाताओं को बिना भय, दबाव व प्रलोभन के मतदान के लिए करें प्रोत्साहित

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

विधानसभा चुनाव में सभी मतदाता बिना किसी दबाव, प्रलोभन एवं भय के मतदान कर सकें इस बाबत जिला निर्वाचन पादधिकारी अनन्य मित्तल द्वारा सभी बीडीओ, सीओ एवं थाना प्रभारी को वल्नरेबल पॉकेट का निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है।

इसी क्रम में बीडीओ पोटका अरूण कुमार मुंडा ने प्रखंड अंतर्गत भाटीन पंचायत के झरीया बूथ में मतदाताओं से संवाद स्थापित कर उन्हें बाहरी तत्व के प्रभाव में आए बिना मतदान के लिए प्रेरित किया। उन्होने कहा कि आगामी 13 नवंबर को शत प्रतिशत मतदाता अपने बूथ पर जाकर मतदान करें। सुदृढ़ लोकतंत्र के लिए प्रत्येक मतदाता की सहभागिता आवश्यक है ऐसे में जरूरी है कि शत प्रतिशत सहभागिता सुनिश्चित किया जाए।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version