फतेह लाइव, रिपोर्टर

सोमवती अमावस्या इस बार 30 दिसबंर को पड़ रहा है. इस बार सोमवती अमावस्या पर कई शुभ योगों का संयोग बन रहा है, जिससे अमावस्या का महत्व काफी बढ़ जाता है. इस दिन कुछ उपाय करने से आर्थिक स्थिति को सुधारा जा सकता है. यदि आपके घर में पैसों संबंधित समस्याएं चल रही हैं, तो आप माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने और उनका आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए सोमवती अमावस्या के दिन इन उपायों को जरुर करें.

इसे भी पढ़ें : New Delhi : मनमोहन सिंह अपने पीछे छोड़ गए हैं इतनी संपत्ति

सोमवती अमावस्या के दिन करें ये उपाय

सोमवती अमावस्या के दिन घर के ईशानकोण में घी का दीपक जलाएं. इस बात का ध्यान रखें कि यह दीपक सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक जलता रहे. इस दिन घी के दीपक में केसर और लौंग के 2 दाने डालकर जलाने से मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने और आर्थिक तंगी दूर करने में मदद मिलती है.

  • इस दिन माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए सुबह पीपल के पेड़ में जल अर्पित करें.
  • सोमवती अमावस्या के दिन गाय की सेवा करें और पशुओं को भूलकर भी परेशान नहीं करना चाहिए. ऐसा करने  से घर की सुख-शांति बनी रहती है.
  • इस दिन अपने घर की नकारात्मकता को दूर भगाने के लिए आप पानी में नमक मिलाकर पोछा जरुर लगाएं या साफ-सफाई करें.
  • आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए इस दिन 108 बार तुलसी की माला से गायत्री मंत्र का जाप करें.
  • शाम के समय आप तिल के तेल का दीपक पीपल के पेड़ के नीचे जलाएं और परिक्रमा करें.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : शहर आने पर पूर्व राज्यपाल रघुवर दास का किया रंगरेटा महासभा ने किया स्वागत

पितृ-शांति उपाय

अमावस्या के दिन पितरों का तर्पण किया जाता है. इस दिन पितरों को खुश करने और पितृ दोष से राहत पाने के लिए सोमवती अमावस्या का दिन काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इस दिन आप किसी गरीब को वस्त्र, फल आदि दान करें. वहीं, सूर्यास्त के बाद दक्षिण दिशा में सरसों के तेल में काला तिल डालकर दीपक जलाएं. सोमवती अमावस्या के दिन पितृ स्तोत्र और पितृ कवच का पाठ करने से पितरों का आशीर्वाद मिलता है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version