नए आधार कार्ड बनाने के साथ कर सकेंगे जरूरी सुधार, एग्रिको स्थित कैम्प कार्यालय पर लगेगा मेगा कैम्प

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

नागरिकों की पहचान का सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज आधार कार्ड अब हर आवश्यक कार्य के लिए अनिवार्य हो चुका है, लेकिन जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के लोगों को आधार कार्ड बनवाने और उसमें संशोधन कराने में लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. नागरिकों की इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए विधायक पूर्णिमा साहू ने यूआईडीएआई (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) से चर्चा कर समाधान का रास्ता निकाला है.

इसी क्रम में, सोमवार से 7 फरवरी तक एग्रिको स्थित विधायक पूर्णिमा साहू के कैम्प कार्यालय के समीप विशेष निशुल्क आधार कैंप लगाया जा रहा है. यह कैंप प्रतिदिन सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक संचालित होगा, जहां क्षेत्र के नागरिक नया आधार कार्ड बनवा सकेंगे और पहले से बने कार्ड में आवश्यक संशोधन करा सकेंगे.

इस संबंध में जानकारी देते हुए विधायक प्रतिनिधि गुंजन यादव ने बताया कि आधार कार्ड से जुड़ी समस्याओं को दूर करने और लोगों को सुगम सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए यह विशेष शिविर आयोजित किया जा रहा है. उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे स्वयं आएं और अपने परिजनों का भी आधार अपडेट कराने में सहयोग करें, ताकि भविष्य में किसी भी आवश्यक कार्य में कोई बाधा न आए, जो भी नागरिक आधार कार्ड से संबंधित समस्याओं का समाधान चाहते हैं, वे 3 से 7 फरवरी तक, सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे के बीच निशुल्क शिविर में पहुंचकर अपना कार्य निपटा सकते हैं.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version