फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर में भी सीबीएससी मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं शुरू हो चुकी है. परीक्षाओं को लेकर प्रशासन और स्कूल प्रबंधक अपनी कमर कसे हुए कि किसी भी तरह की चूक न हो. इस दौरान आज सिदगोड़ा स्थित एसडीएसएम स्कूल में परीक्षा देने पहुंचे 2 विद्यार्थियों को 10 मिनट देर की वजह से स्कूल प्रबंधक द्वारा स्कूल में प्रवेश से रोक दिया गया, हालांकि भाजपा सिख नेता सह भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी रविंदर सिंह रिंकू और वहां उपस्थित अभिभावकों के कोशिश से विद्यार्थियों को 30 मिनट बाद प्रवेश दिया गया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार एक बच्चा राहुल महतो गम्हरिया से परीक्षा देने आया था, जबकि दूसरा रजा सइदी सुंदरनगर से आया था. राहुल काफी दूर से आने और ट्रैफिक की वजह से थोड़ा विलंब से पहुंचा था, तो रजा के मुताबिक उसकी मां का एक्सीडेंट हो गया था. इस कारण वह उसे अस्पताल पहुंचाने के बाद परीक्षा देने पहुंचा. उसे ड्रेस बदलने का भी मौका नहीं मिला और इस कारण वह एक पॉलिथीन बैग में सारे ड्रेस लेकर ही स्कूल पहुंच गया था. बच्चों के विलंब पहुंचने को लेकर उन्हें गेट पर रोक दिया गया और उन्हें सप्लीमेंट्री परीक्षा देने को कहकर वापस जाने को कहा गया, जिसको लेकर भाजपा सिख नेता रविंदर सिंह रिंकू ने और वहां मौजूद अन्य अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधक से बात कर उन्हें प्रवेश करने देने की अपील की, किंतु प्रबंधक ने प्रवेश देने से मना कर दिया.

यहां तक कि स्थानीय पुलिस के कहने पर भी उनकी बात को नहीं सुना गया, जिसके बाद रविंदर सिंह ने स्कूल प्रबंधक के आला अधिकारी, स्थानीय थाना प्रभारी और एसएसपी किशोर कौशल से बात कर मामले को रखा और अपील की, कि बच्चों का साल खराब न हो. इसका ध्यान रखते हुए उन्हें परीक्षा देने के लिए प्रवेश दिया जाए, जिसके बाद स्कूल प्रबंधक तत्काल प्रभाव से लिखित लेने के बाद दोनों विद्यार्थियों को परीक्षा में शामिल होने दिया.

इस बाबत रविंदर सिंह ने कहा कि परीक्षा को लेकर कड़ाई जरूरी है, किंतु स्कूल प्रबंधक 5 ये 10 मिनट की देरी होने पर उसके कारणों को जाने और यदि कारण सच में उचित है तो बच्चों को परीक्षा देने से न रोकें, अन्यथा इससे बच्चों का साल भर की मेहनत बर्बाद हो जाएगी. कुछ बच्चे इस वजह से अवसाद में भी चल जाते हैं और गलत कदम उठा लेते हैं. इसलिए सभी तरह की पहलुओं स्कूल प्रबंधक देखें और तब कोई निर्णय लें. रिंकू ने एसएसपी और स्थानीय थाना प्रभारी का भी धन्यवाद दिया कि उन्होंने तत्काल प्रभाव से समस्या का समाधान किया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version