फतेह लाइव, रिपोर्टर.

मानगो स्थित खंडा चौक का एक वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में देखा जा सकता है कि सिखों के धार्मिक चिह्न खंडा और निशान साहेब के पास एक गार्ड जूते पहनकर कुर्सी में आराम फरमा रहा है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद सिखों में नाराजगी देखी जा रही है.

इस चौक में खंडा और निशान साहेब को मानगो गुरुद्वारा कमेटी द्वारा स्थापित किया गया था. इसके बाद मानगो की सुंदरता में चार चांद तो लग गए, लेकिन अब जो वीडियो वायरल हो रहा है उससे कई तरह के विरोध के स्वर उठने लगे हैं.

ख़ासकर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह पर सिख समाज के लोग आरोप प्रत्यारोप लगाने लगे हैं. उनका कहना है कि सीजीपीसी प्रधान को धार्मिक मामलों की रक्षा के लिए संगत ने प्रधान चुना था, लेकिन उनके कार्यकाल में समाज में टकराव के साथ धार्मिक मामलों की ज्यादातर अनदेखी हो रही है. कई गुरुद्वारों में दो गुटों के बीच विवाद परस्पर बना हुआ है तो दूसरी ओर अब वे धार्मिक मामलों को छोड़कर राजनीतिक में कूद पड़े हैं. इसकी कड़े शब्दों में निंदा हो रही है.

उक्त वायरल वीडियो पर कड़ी आपत्ति जताते हुए सिख भाजपा नेता एवं बाबा मोती लाल मेहरा सेवा दल के अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह राजा ने कहा है कि अगर सिखों के सर्वोच्च चिह्न मानगो चौक पर स्थापित किये गए थे तो उसकी मर्यादा बनाये रखने का काम भी होना चाहिए था. इस ओर समाज के आगूओं को ध्यान देना चाहिए था, लेकिन वे इससे इतर अपनी राजनीतिक रोटी सेकने का काम में लगे हुए हैं.

मानगो खंडा चौक में स्थापित निशान साहेब और खंडा के पास जूते पहनकर बैठा गार्ड

उन्होंने मानगो कमेटी पर भी उन्होंने उंगली उठाई है और इस अव्यवस्था के लिए जिम्मेदार बताया है. उन्होंने कहा कि समाज में दिखावा और अपनी मूंछ ऊँची रखने के लिए हमारे आगू इस तरह धार्मिक मर्यादा को ठेस नहीं पहुंचा सकते. इस ओर ध्यान दिया जाना चाहिए. यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि चौक में स्थापित खंडा और निशान साहेब की मर्यादा बनी रहे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version