फतेह लाइव, रिपोर्टर.

सोमवार को द. पू. रेलवे मेंस यूनियन की केंद्रीय परिषद सह कार्यकारिणी समिति की बैठक चक्रधरपुर मण्डल संयोजक एमके सिंह की देख-रेख में रेलवे इंस्टिट्यूट टाटानगर के सभागार में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ. सभा को दपू रेलवे मेंस यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष मलय बनर्जी एवं महामंत्री आशीष मुख़र्जी  ने संबोधित किया. मलय बनर्जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि सभी यूनियन के पदाधिकारी को कर्मचारियों के बीच रहकर अपना कार्य करना है तथा उनकी समस्याओं को पदाधिकारीगण से मिलकर दूर करवाने का हर संभव प्रयास करना है, साथ ही उन्होने उपस्थित सभी कार्यकर्त्ताओं का संयुक्त रूप से हौसला बढ़ाते हुए बैठक के भव्य आयोजन के लिए एमके सिंह एवं उनकी टीम को हार्दिक बधाई दी.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : गोलमुरी में अपराधी पति ने विवाद के बाद पत्नी के पैर में मारी गोली, पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल

फेडरेशन के उपाध्यक्ष गौतम मुखर्जी ने सभा को सम्बोधित करते हुए जोन के सभी शाखा सचिव एवं शाखा के सभी प्रतिनिधि सदस्यों को जिम्मेदारी दी कि शाखा को मजबूत बनाने के लिए मेम्बरशिप को बढ़ाने का कार्य करें और संगठन को मजबूती प्रदान करें. इसके लिए सभी अपना-अपना ईमानदारी पूर्वक संगठन मे योगदान दें. साथ ही उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी कार्यकारिणी के सदस्यों एवं सभी मण्डल के संयोजक गण से अहम् वार्ता की. उन्होंने फेडरेशन (AIRF) के 100 वर्ष पूरे होने पर डाक टिकट जारी होने की विशेषता को बतलाया और इस गौरवान्वित अवसर पर आगामी 24 अप्रैल को नई दिल्ली में हो रहे भव्य कार्यक्रम में चलने का आह्वान किया. दपू रेलवे के केंद्रीय उपाध्यक्ष शिवजी शर्मा, अति. केंद्रीय उपाध्यक्ष जवाहरलाल ने भी सभा को सम्बोधित किया.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : विश्व स्वास्थ्य दिवस पर रंभा कॉलेज ऑफ नर्सिंग के विद्यार्थियों ने चलाया स्वास्थ्य जागरूकता अभियान

रांची डिवीजन के मण्डल संयोजक दीपक कुमार एवं सभी मंडल के संयोजक, केंद्रीय पदाधिकारी गण सभी ने बारी बारी से एक मत होकर ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू करवाने को AIRF के बैनर तले हरसंभव साथ निभाने की घोषणा की. इसके पहले चक्रधरपुर मण्डल संयोजक संयोजक एमके सिंह की अगुवाई मे सभी शाखाओं के पदाधिकारी के साथ स्टेशन परिसर से सभा स्थल तक फूल माला ढोल नगाड़ों के साथ मुख्य अतिथि को लेकर सभा स्थल तक लाये. अंत में मंडल संयोजक एमके सिंह ने मंच पर उपस्थित सभी मुख्य अतिथि गण का आभार धन्यवाद व्यक्त किया और मंडल से आए सभी शाखा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को अपने कार्य में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए धन्यवाद दिया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version