जमशेदपुर।
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री एवं जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक बन्ना गुप्ता ने शिक्षा, स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं देकर सोनारी दोमुहानी में आरती घाट और पर्यटन केंद्र बनाने के नाम पर 50 लाख का आवंटन किया है जो अनुचित है. जमशेदपुर कोर्ट के वरीय अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने उक्त बातें कही हैं. उन्होंने कहा कि सोनारी, कदमा और मानगो क्षेत्र में दर्जनों स्कूल जर्जर स्थिति में है. वैसे सरकारी स्कूल में बच्चों को बुनियादी सुविधा का अभाव है. शौचालय नहीं है एवं कोविड-19 के दौरान मध्यम परिवार के द्वारा अपने बच्चों का स्कूल फीस नहीं जमा करने पर परीक्षा से वंचित करना एवं नामांकन रद्द करने पर जनप्रतिनिधि के द्वारा चुप्पी साधना, कई क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधा का अभाव है,.परंतु मंत्री वहां ध्यान नहीं देकर पाखंड के नाम पर ₹50 लाख आवंटित कर दिया. यह समझ से परे हैं एवं सोनारी दोमुहानी तट पर टाटा स्टील के द्वारा सौंदर्यीकरण के नाम पर अतिक्रमण करने से मकर संक्रांति टुसू मेला का भव्य आयोजन ना होना. उन्होंने कहा कि टाटा स्टील उस खाली स्थान को कब्जा करने के लिए पर्यटन स्थल बनाने का काम कर रही है. वह भी सरकारी फंड से इसका विरोध होना चाहिए.
Jamshedpur Fateh LIve: शिक्षा, स्वास्थ्य पर ध्यान न देकर मंत्री का पचास लाख खर्च कर दोमुहानी में आरती घाट बनाना अनुचित: सुधीर कुमार पप्पू
Related Posts
© 2024 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.