फतेह लाइव, रिपोर्टर।

ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फ़ेडरेशन के पूर्वी भारत अध्यक्ष सतनाम सिंह गंभीर ने कानपुर में रोडरेज के नाम पर सरदार अनमोल दीप सिंह पर कल हुए भयावह हमले के आरोपियों की गंभीर धाराओं में गिरफ्तारी के लिए गृहमंत्री श्री अमित शाह को एक पत्र ट्वीट किया है

सतनाम सिंह गंभीर ने पत्र में लिखा की कानपुर के दवा व्यापारी अमोलदीप नाटिया अपनी पत्नी गुरनीत कौर के साथ कार द्वारा घर जा रहे थे। रास्ते में भाजपा पार्षद पति अंकित शुक्ला अपने पाच साथियों के साथ ओवर टेकिंग के चक्कर में उनकी कार के आगे से रोककर कार का शीशा तोड़कर पति-पत्नी अमोलदीप सिंह व पत्नी को बुरी तरह पीटा जिससे अमोलदीप सिंह की एक आँख चली गई व दूसरी आँख का ऑपरेशन दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में चल रहा है। अमोलदीप की हालत गंभीर है। मौके पर मौजूद सिपाहियों के सामने यह घटना हुई पर यह तमाशबीन बने रहे।

उन्होंने कहा कि कानपुर के ज्याइण्ट कमिश्नर द्वारा वीडियो जारी कर पटना में पार्षद पति अंकित शुक्ला तहरीर लेकर द्विपक्षीय कार्यवाही कर घटना को दबाना चाहते हैं।

घटना से सिख समाज में गहरा रोष व्याप्त है क्योंकि साम्या शुक्ला भाजपा की पार्षद है उनके पति आरोपी हैं और जनता को संदेह है कि न्याय नहीं मिलेगा। सतनाम सिंह गंभीर ने उक्त आरोपी पर कार्यवाही करके पीड़ित को इंसाफ़ देने की माँग की है

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version